Nalagarh News: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पंजाब सीमा पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार नाकाबंदी की गईं है और हर पंजाब की ओर से आने और जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर सीआरएफ और बीएसफ की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं. 


Himachal News: बिलासपुर के घुमारवीं बनी पार्किंग का आज तक नहीं हुआ उद्घाटन, जनता परेशान


पुलिस का कहना है कि तीन टीमें सीआरएफ की मंगवाई गई हैं और जिनमें से दो सीआरएफ की टीमें है और एक बीएसएफ की टीम तैनात की गई है, जिन्हें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 नाकों पर लगाया गया है. 


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि उपचुनावों को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और पंजाब सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.  जगह-जगह पर नाकाबंदी पुलिस की ओर से की जा रही है.  पुलिस की ओर से सीआरएफ की तीन कंपनियां मंगवाई गई हैं, जिनमें से दो कंपनियां सीआरएफ की है और एक कंपनी बीएसएफ की तैनात की गई है. 


उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में 14 नाके लगवाए गए हैं और जितने भी पंजाब सीमा पर चोर रास्ते हैं वहां पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. आपको बता दें, कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 18 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जो अति संवेदनशील है.  103 संवेदनशील बूथ हैं. 


रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़