Navratri 2022 Day 7 maa Kalratri: 26 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. आज यानी 2 अक्टूबर को नवरात्रि की सातवां दिन है. इस दिन मां के सातवें रुप की पूजा की जाती है. सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. नवरात्रि के हर दिन मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त नवरात्रि के पूरे 9 दिन विधि-विधान के साथ माता रानी की साधना करते हैं. मान्यता है कि मां काली अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan: किसानों लिए बड़ी खुशखबरी, दशहरा से पहले मिल सकती है पीएम किसान की 12वीं किस्त!


मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है. मां कालरात्रि के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं. मां के गले में मुंड की माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है. मां कालरात्रि के चार हाथ हैं. कालरात्रि मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है. 


आज जरूर पढ़ें महाकाली की ये आरती


मां कालरात्रि की आरती
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी 'भक्त' प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय


Shehnaaz Gill ने दर्द भरी आवाज में गाया 'जो भेजी थी दुआ गाना', वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस


कालरात्रि मंत्र
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:


Watch Live