Navratri: दुर्गा नवमी पर माता सिद्धिदात्री की पढ़ें ये आरती, अष्ट सिद्धियों की होगी प्राप्ति
Navratri 2022 Day 9 Maa Siddhidatri: मां सिद्धिदात्री मां लक्ष्मी की ही भांति कमल पर विराजमान रहती हैं. माता सिद्धिदात्री के चार भुजाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक भुजा में शंख, चक्र और कमल का फूल विराजमान है.
Navratri 2022 Day 9 Maa Siddhidatri: शारदीय नवरात्रि का आज यानी मंगलवार को नवां दिन है. आज मां के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से व्यक्ति को सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. आज के दिन कई लोग कन्या पूजन करते हैं. साथ ही लोग हवन और विधि विधान के साथ आरती करके इस पर्व का समापन करते हैं.
जिम में शिल्पा शेट्टी ने सलवार-सूट पहनकर किया वर्कआउट, नवरात्रि में लोगों को किया मोटिवेट
पुराणों के अनुसार, मां सिद्धिदात्री मां लक्ष्मी की ही भांति कमल पर विराजमान रहती हैं. माता सिद्धिदात्री के चार भुजाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक भुजा में शंख, चक्र और कमल का फूल विराजमान है. शास्त्रों के मुताबिक, माता सिद्धिदात्री सभी आठ सिद्धियों की देवी है जिन्हें अणिमा, ईशित्व, वशित्व, लघिमा, गरिमा, प्राकाम्य, महिमा और प्राप्ति के नाम से जाना जाता है.
पढ़ें ये आरती
जय सिद्धिदात्री मां, तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्व सिद्धि है
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो
तू सब काज उसके करती है पूरे
कभी काम उसके रहे ना अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अंबे सवाली
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता
जय सिद्धिदात्री मां, तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता
Adipurush Video: कृति सेनन का हाथ पकड़े नजर आए एक्टर प्रभास, वीडियो हुआ वायरल
जरूर पढ़ें ये मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
Watch Live