Navratri: नवरात्रों के लिए धर्मशाला, चिन्तपूर्णी और ज्वाला जी के लिए शुरू होंगी बस सेवा
Navratri Bus Service in Himachal: यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुऐ हिमाचल के कई मंदिरों के लिए शुरू होंगी बसें.
Dharmshala News: मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुऐ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री रोहन चन्द ठाकुर के आदेशों व जिला प्रशासन ऊना व कांगडा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा 21 अक्टूबर से आरम्भ की जा रही है. जिसका रूट धर्मशाला-चिन्तपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा.
बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी, इसका प्रति यात्री किराया 400 रुपए होगा. बता दें, नवरात्रों में मां चिन्तपूर्णी व मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाईन व काऊंटर दोनों तरह से बस सेवा के लिए बुकिंग करवा सकते है.
नूरपुर में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा- शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 8 बजे चलेगी और 10.30 बजे चिन्तपूर्णी पहुचेंगी. इसके बाद 2 घण्टे मंदिर में दर्शन हेतु रूकेगी. वहीं, सुगम दर्शन के लिए 220 रूपए अधिक लगेंगे. इसके साथ ही बस चिन्तपूर्णी से 12.30 बजे चलेगी जो 2 बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी. इसके बाद ज्वालाजी में दर्शन हेतु 02 घण्टे बस रूकेगी. फिस 4 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और सायं 5.30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी.
श्रद्धालु सीट बुकिंग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है. साथ ही ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकते है.