Dharmshala News: मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुऐ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री रोहन चन्द ठाकुर के आदेशों व जिला प्रशासन ऊना व कांगडा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा 21 अक्टूबर से आरम्भ की जा रही है.  जिसका रूट धर्मशाला-चिन्तपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी, इसका प्रति यात्री किराया 400 रुपए होगा. बता दें,  नवरात्रों में मां चिन्तपूर्णी व मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाईन व काऊंटर दोनों तरह से बस सेवा के लिए बुकिंग करवा सकते है. 


नूरपुर में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा- शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जाएगा विशेष ध्यान


प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 8 बजे चलेगी और 10.30 बजे चिन्तपूर्णी पहुचेंगी.  इसके बाद 2 घण्टे मंदिर में दर्शन हेतु रूकेगी.  वहीं, सुगम दर्शन के लिए 220 रूपए अधिक लगेंगे. इसके साथ ही बस चिन्तपूर्णी से 12.30 बजे चलेगी जो 2 बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी. इसके बाद ज्वालाजी में दर्शन हेतु 02 घण्टे बस रूकेगी. फिस 4 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और सायं 5.30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी. 


श्रद्धालु सीट बुकिंग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है. साथ ही ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट पर भी बुकिंग कर सकते है.