सोलन: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश के चलते कहीं नदी नाले उफान पर है तो कहीं पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर और मलवा गिर रहा है जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के मनसार में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते मानसून के दौरान लगातार पहाड़ दरक रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने इसे लैंड प्रोन एरिया घोषित किया हुआ है. 


स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाबजूद इसके उनकी सेफ्टी को लेकर प्रशासन ने यहां कोई इंतजाम नहीं कर रखे है. 


लोगों ने अब पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी बात को सुनेंगे और उनकी समस्या का समाधान करेंगे. साथ ही लापरवाह बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाएं.