Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जीएसएस स्कूल ज्वाली में आयोजित उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शिरकत की. इसमें मैथेमैटिक्स ओलंपियाड, साइंस क्विज़ तथा मॉडल प्रतिस्पर्धा में 71 स्कूलों के 440 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने बच्चों द्वारा तैयार किये गए मॉडल का निरीक्षण कर बच्चों से मॉडल बारे विस्तृत जानकारी हासिल की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Surya Grahan 2023: कल है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय और सूतक काल


कृषि मंत्री ने बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अध्यापकों को भी साइंस की फील्ड में खुद को अपडेट रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के साथ स्कूलों से बच्चों के पलायन को रोकने तथा संख्या बढ़ाने के लिए स्कूलों के मॉडल क्लस्टर बनाए जाएंगे.


जिसके तहत प्रदेश में पहले चरण में 50 स्मार्ट स्कूल तैयार किए जाएंगे. जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगीं. उन्होंने शिक्षकों से भी सरकारी स्कूलों से विद्यार्थियों के पलायन को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए कहा. कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली स्कूल परिसर में चल रहे डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. जिस पर जल्द भव्य कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा जबकि इस स्कूल के आधारभूत ढांचे को और बेहतर बनाया जाएगा. 



इसके पश्चात प्रो. चंद्र कुमार ने जीएसएस स्कूल गुगलाड़ा में चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर -14 जिला ब्वॉयज टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.  इस टूर्नामेंट में ज़िला के 20 स्कूलों के 370 बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया.  कृषि मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं. 


उन्होंने टूर्नामेंट के शेष प्रतिभागियों को भविष्य में और मेहनत करने के लिए कहा. स्कूलों को सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ किसी एक विशेष खेल में परफेक्शनिस्ट बनने के लिए कार्य करने के लिए कहा. स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित खेल मैदान विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकें. 


इससे पहले कृषि मंत्री ने नागरिक अस्पताल ज्वाली में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां दी गईं. इस दौरान लोगों के निःशुल्क टेस्ट भी किये गए. 


कृषि मंत्री ने गुगलाड़ा स्कूल में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने की घोषणा की. उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से 10 हज़ार रुपए देने की घोषणा की. 


बॉस्केटबॉल बाल जीएसएसएस डरोह विजेता तथा लम्बागांव स्कूल उपविजेता रहा. फुटबॉल में रोज़ पब्लिक स्कूल सुल्याली (नूरपुर) प्रथम तथा जीएसएसएस गुगलाड़ा दूसरे स्थान पर रहा. हॉकी के मुकाबले में जीएसएसएस कल्याड़ा विजेता जबकि न्यू कांगड़ा उपविजेता रहा.  हैंडबॉल में जीएवी कांगड़ा पहले तथा एम्स अकेडमी जयसिंहपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही.