Online Marriage: दूल्हे को छुट्टी ना मिलने पर रीति-रिवाजों के साथ करवाई गई ऑनलाइन शादी
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन शादी करने का पहला मामला आया सामने, तुर्की में एक कंपनी में काम कर रहे बिलासपुर निवासी मोहम्मद अदनान ने मंडी के डुंगराई की युवती से की ऑनलाइन निकाह तो समाज के समक्ष रखी मिशाल.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: पहले सूचना क्रांति और अब AI तकनीक नए भारत की विकसित होती तस्वीर को पेश कर रही है. जी हां इंटरनेट व ऑनलाइन तकनीक ने जहां लोगों को घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है, इससे नए फायदे भी देखने को मिल रहे है. वहीं ऑनलाइन तकनीक ने समय व देशों के बीच की दूरियां भी मिटा दी हैं, ऐसा ही एक उदहारण हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में देखने को मिला है.
बता दें, हिमाचल प्रदेश में पहली ऑनलाइन शादी देखने को मिली है. मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन पक्ष की समस्याओं को दूर करते हुए दो दिलों को मिलाने का काम किया है. मामला कुछ ऐसा है कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर-3 निवासी मुहम्मद रफी का बेटा अदनान तुर्की में एक कंपनी में काम करता है, जहां उसका दो वर्ष का अग्रीमेंट है.
वहीं, अदनान का निकाह मंडी जिला के डुगराईं की एक मुस्लिम युवती से तय हुआ था. वहीं अदनान का निकाह तो मुकर्रर हो गया, लेकिन निकाह करने के लिए अदनान को घर आने के लिए छुट्टी नहीं मिली. दूसरी तरफ लड़की के दादा की तबियत ठीक नहीं रहती है, जिसके कारण लड़की के दादा की इच्छा थी कि वह अपने जीते जी अपनी पोती का निकाह देखना चाहते हैं.
Khalistani Attack: कनाडाई हिंदुओं ने हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का किया विरोध
वहीं दोनों पक्षों की दुविधा का हल निकालने के लिए अदनान के पिता मोहम्मद रफी ने मौलवी व मुफती से हल के बारे में पूछा तो उन्होंने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन निकाह करवाने पर सहमति प्रदान की और दोनों का ऑनलाइन निकाह करवा दिया गया. हालांकि बिलासपुर से पूरे रीति-रिवाजों के साथ बारात मंडी के डुगराईं गई और वहां दूल्हा अदनान अपने निकाह में ऑनलाइन जुड़ा.
वहीं काजी ने निकाह करवाया और दूल्हे ने ऑनलाइन व दुल्हन ने ऑफलाइन तीन बार 'कबूल है-कबूल है' दोहराकर गवाहों की मौजूदगी में निकाह को कबूल किया. इस बात की जानकारी देते हुए दूल्हे मोहम्मद अदनान के पिता मोहम्मद रफी व ताया मोहम्मद अकरम ने कहा कि लड़की के दादा की तबियत अक्सर खराब रहती है. ऐसे में उनके जीते जी उनकी पोती का निकाह होने की इच्छा का पूरा ख्याल रखते हुए अदनान को छुट्टी ना मिलने पर ऑनलाइन निकाह करवाने का रास्ता चुना गया ताकि दोनों का निकाह भी हो सके और लड़की पक्ष की दुविधा भी दूर हो सके.
Nia Sharma News: निया शर्मा का नहीं है कोई बॉयफ्रेंड, शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा..
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदनान का निकाह खुशीपूर्वक संपन्न हो गया. इस निकाह में दोनों परिवारों, रिश्तेदारों के साथ मुस्लिम कमेटी जामा मस्जिद बिलासपुर के प्रधान हारून मोहम्मद भी विशेष रूप से शामिल हुए. हारून मोहम्मद ने कहा कि ऑनलाइन निकाह की पहल बिलापसुर में हुई है, जिसने समाज में यह संदेश देने का काम किया है कि ऑनलाइन तकनीक का सही इस्तेमाल कर विदेशों में रहने वाले युवा व फौज में ड्यूटी देने वाले जवान भी अगर किसी कारणवश अपने निकाह में शामिल ना हो पाएं तो ऑनलाइन निकाह का सहारा लेकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं, जिसकी इस्लाम में इजाजत है.
WATCH LIVE TV