HP Vidhansabha Winter Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र लगातार विवादों और हंगामे का गवाह बना. सत्र के आखिरी दिन सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस के बाद विपक्ष ने सदन से दूसरी बार वॉक आउट कर दिया. इस चार दिवसीय सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद थी, लेकिन विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच की खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. इस बीच सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर संविधान का अपमान करने और सत्तापक्ष के मंत्रियों के असंयमित बर्ताव का आरोप लगाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रियों की भाषा और व्यवहार पर मुख्यमंत्री को नियंत्रण रखना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के रवैये को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता से जुड़े मुद्दों की जगह जंगली मुर्गा और समोसे जैसे विषयों पर राजनीति की. मुकेश अग्निहोत्री ने उम्मीद जताई कि इस सत्र में जनहित के मुद्दों पर ठोस चर्चा होगी, लेकिन विपक्ष ने हर अवसर को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया.


Sanjauli Masjid News: संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई


हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन के संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सदन में क्या कुछ हुआ इसकी विस्तृत तौर पर जानकारी दी. कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सदन में 188 तारांकित और 155 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए. शून्य काल में 26 विषयों पर चर्चा की गई. कुल मिलाकर 22 घंटे तक सदन की कार्यवाही चली. स्पीकर ने सत्र के समापन पर सभी सदस्यों का आभार जताया.


Una में राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत में दोनों पक्षों में संबंध में बिठाने और सत्र की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलने के लिए सरदालिया बैठक बुलाई जाती है, लेकिन विपक्ष की तरफ से कोई भी नेता इसमें भाग नहीं ले पाया जो एक गंभीर विषय है. भविष्य में सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के बारे में विचार किया जा रहा है.


(संदीप सिंह/धर्मशाला)


WATCH LIVE TV