Paonta Sahib News: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस ने बड़ी बढ़त हासिल करने के लिए कमर कली है. स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार स्वयं मैदान में डटे हैं. विनय कुमार कार्यकर्ताओं से बैठकें कर उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal News: नाहन में घर में डॉग रखने पर जमकर हुआ विवाद, मौके पर की गई पुलिस की तैनाती


इस दौरान भाजपा से जुड़े कई परिवार भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस ने यहां भाजपा को बड़ा झटका दिया. लगभग एक दर्जन परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने उन्हें माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया. विनय कुमार ने बूथ जनसम्पर्क अभियान के तहत संगड़ाह और श्री रेणुका जी जोन की 20 पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 


Election 2024: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 84 नामांकन हुए दाखिल, पढ़ें


विनय कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है. उन्होंने बताया कि हर जोन में बैठकें आयोजित की जा रही हैं और कार्यकर्ताओं को टिप्स दी गई है. जबकि संगड़ाह जोन प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र की जनता सांसद सुरेश कश्यप से सांसद निधि का हिसाब मांग रही है और पूछ रही है कि सांसद जनता के बीच कितनी बार आए हैं. 


रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब