Himachal News: श्री नैनादेवी दर्शन करने आए श्रद्धालु की पार्किंग कर्मचारी से हुई लड़ाई! यात्रियों ने किया हंगामा
Shri Nainadevi News: बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी क्षेत्र में पार्किंग को लेकर कर्मचारी व यात्री के चालक के बीच हुए झगड़े. गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
Bilaspur News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित श्री नैनादेवी में पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिससे गुस्साए यात्रियों ने घवांडल चौक पर चक्का जाम कर जमकर हंगामा किया.
गौरतलब है कि यह नगर परिषद की पार्किंग है और नगर परिषद द्वारा इसे ठेके पर दिया गया है. वहीं घवांडल चौक में चक्का जाम करने से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. वहीं यात्रियों का कहना है कि उनका ड्राइवर विजय कुमार जो कि चिंतपूर्णी से आया था. नैनादेवी पहुंचने के बाद सवारियां उतारकर अपनी गाड़ी को पार्किंग से कहीं दूर जाकर खड़ा किया. जिससे पार्किंग स्थल के लोग उनसे पैसे मांगने लगे. लेकिन चालक ने जब गाड़ी पार्किंग में गाड़ी लगाने से मना करते हुए पैसे ना देने की बात कही तो इस पर उनके बीच बहसबाजी हो गई.
पार्किंग में काम कर रहे लोगों ने चालक के साथ मारपीट की. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ.
वहीं इस मामले से गुस्साए यात्रियों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया कि जो भी इस मामले में संलिप्त है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्हें थाना कोर्ट में रखा गया है.
वहीं चौकी प्रभारी के आश्वासन के बाद श्रद्धालुओं ने रास्ता खोल दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ताकि आने वाले समय में नैनादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन चालकों के साथ पार्किंग को लेकर किसी तरह की बतमीजी व झगड़े जैसी स्थिति ना बन सके.