Pathankot News: हिमाचल से अवैध रूप से आई 5 ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने की जब्त, 7 लोग गिरफ्तार
Pathankot News: पठानकोट पुलिस की इललीगल माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश से अवैध रूप से रेत बजरी का रॉ मैटेरियल लेकर आई पांच ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने जब्त किया है.
Pathankot News in Hindi: पठानकोट पुलिस की इललीगल माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हिमाचल प्रदेश से अवैध रूप से रेत बजरी का रॉ मैटेरियल लेकर आई पांच ट्रैक्टर ट्राली पुलिस द्वारा की जब्त की गई है. दो क्रशर मलिकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसे लेकर ममला दर्ज किया गया है.
बता दें, पठानकोट पुलिस द्वारा इललीगल माइनिंग पर लगातार नकल कसी जा रही है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश से पंजाब में रेट बजरी का रॉ मैटेरियल लेकर आई पांच ट्रैक्टर ट्राली पुलिस द्वारा जब्त की गई है, जो अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश से चोरी लाकर रॉ मैटेरियल पंजाब में बेच रही थी.
ऐसे में पुलिस द्वारा पांच ट्रैक्टर ट्राली मालकों और दो क्रशर मालिकों पर मामला दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इललीगल माइनिंग में जो भी संलिप्त पाया गया. उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Himachal News: हिमाचल सरकार पर केंद्र का 1,800 करोड़ बकाया, कांग्रेस विधायक ने रखी ये बात