बिलासपुर के अमूल मिल्क प्लांट में कुछ लोगों ने तलवार व डंडों से कर्मचारी पर किया हमला, वीडियो CCTV में कैद
Bilaspur News: बिलासपुर के बंदला पंचायत के परनाली स्थित अमूल मिल्क प्लांट में झगड़े का वीडियो सामने आया है. मिल्क प्लांट कार्यालय में कुछ लोगों द्वारा तलवारों व डंडों से कर्मचारी पर हमला किया. जिसका सीसीटीवी वीडियो आया सामने तो मामले की जांच में जुटी बिलासपुर पुलिस.
Bilaspur News: बिलासपुर जिला में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर के समीप गोलीकांड की वारदात सामने आयी थी, तो एक बार फिर कुछ लोगों द्वारा सरेआम तलवारें लहराने व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के साथ लगती बंदला पंचायत के परनाली स्थित अमूल मिल्क प्लांट कार्यालय में कुछ लोगों द्वारा तलवारों व डंडों से कर्मचारियों पर हमला किया गया था, जिसमें अमूल मिल्क प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हो गया था.
वहीं, घायल कर्मचारी को उपचार के लिए एम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है. वहीं इस घटना को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है की जिला बिलासपुर में आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि गत वर्ष जितनी भी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. उन्हें सुलझा कर पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है, लेकिन बिलासपुर में पेश आये गोलीकांड के बाद एक बार फिर से सरेआम तलवारें लहराने की घटना शांतप्रिय हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग करता दिखाई दे रहा है.
अमूल मिल्क प्लांट के कार्यालय में हुए इस हमले के बाद से हमलावर मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें बिलासपुर पुलिस ढूंड रही है. वहीं इस वारदात में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी की पहचान 32 वर्षीय रमेश कुमार निवासी डियोडिया रामसिंह, किशनगंज जिला जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही संबंधित मिल्क प्लांट में कार्यरत कर्मचारी नए साल की पार्टी मान रहे थे. इस दौरान घायल कर्मचारी और एक व्यक्ति की आपस में बहसबाजी हुई तथा कर्मचारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद बीते दिन संबंधित व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिल्क प्लांट कार्यालय पर गया और रमेश कुमार पर डंडों व तलवारों से हमला कर दिया.
हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं थाना सदर पुलिस ने घायल रमेश कुमार के बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अभी तक दो ही हमलावरों की पहचान हो पाई है, जिनका नाम शशिकांत व रोहित बताया जा रहा हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने भी घटना स्थल का दौरा किया है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए थाना सदर प्रभारी को टीम के साथ रवाना कर दिया गया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर