Nalagarh News: पिंजौर नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन की गुणवत्ता व निर्माण पद्धति को लेकर अब हिमाचल के इंजीनियरों ने सवाल उठाए और कहा कि इसका निर्माण तय मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है. कंपनी उस तरीके से सड़क का निर्माण नहीं कर रही है, जो मानक नेशनल हाइवे ऑथारिटी आफ इंडिया द्वारा तय किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बद्दी में इंजीनियर नरेश मेहता ने कहा कि अभी फोरलेन का निर्माण हो ही रहा है, लेकिन जहां पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां पर दरारें आना शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने 750 करोड़ में निर्धारित टेंडर मात्र 469 करोड़ में ले लिया था और बाद में जब इस राशि में पूरा होता न देखा तो इस परियोजना को एक अन्य कंपनी को सौंप दिया.


उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पिंजौर से लेकर नालागढ़ तक कई स्थानों पर गहनता से निरीक्षण किया, तो उसमें कई प्रकार की खामियां पाई गई. हमारा यह कहना है कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने हर फोरलेन निर्माण के लिए नियम बना रखे हैं, तो उन नियमों की सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में क्यों धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.


नरेश मेहता ने कहा कि बहुत से स्थानों पर स्थानीय गांवों को जाने वाले रास्ते 10 से 15 फीट गहरे हो गए हैं, जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं. ताजा हादसे सोमवार की रात को रामपुर जंगी व मढांवाला में हुए, जिसमें दो ट्रक पलट गए और लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि न तो कंपनी ने उचित स्लिप रोड बनाए और न ही गांव से आने वाले संपर्क मार्गों को सही तरीके से मिट्टी भरकर फोरलेन से मिलाया.


एनकेएमपीवी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट के पदाधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि फोरलेन की सड़क निर्माण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के शेड्यूल में स्पष्ट लिखा है कि कहीं पर भी गोल बजरी व गटका नहीं डाला जा सकता. इससे किसी भी सूरत में पकड़ नहीं बन पाती है, लेकिन यह कंपनी इस गटके का इस्तेमाल कर रही है. 


उन्होंने आगे कहा कि बद्दी के अन्नपूर्णा होटल के आगे हो रहे निर्माण में गोल बजरी को दिखाया और कहा कि ऐसे कई स्थानों पर क्रशड बजरी डाली जानी चाहिए थी, ताकि यह सड़क 20 साल तक चल सके, लेकिन जिन हालातों में इस निर्माण में गोल बजरी व स्टोन क्रशर रेत के स्थान पर मिट्टी व अन्य मैटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. वह आगामी बरसात तक भी नहीं टिकेगा. इसी कारण से लेमन ट्री होटल के आगे  सड़क से पैच वर्क भी उखड़ गया है और जगह-जगह से मिट्टी दब जाने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं.


पिंजौर नालागढ़ फोरलेन परियोजना के निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मेहता व हिमानी ठाकुर ने एक शिकायत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को भेजी है. उन्होंने शिकायत में लिखा है कि सड़क निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितताओं में सुधार किया जाए और उन सड़कों को दोबारा बनाया जाए, जहां पर सड़क निर्माण की लेयर में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है. 


रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़