Online Betting: बीते  रविवार को कोटकपूरा शहर में  एक व्यक्ति ने थाना सदर के अंतर्गत राजस्थान नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. नरिंदर कुमार (40 वर्ष ) गांवों में जाकर सामान बेचने का काम करता था.  मृतक का इन्द्रजीत सिंह उर्फ इंदु ,नरिंदर सिंह उर्फ सोना और रोहित के साथ पैसों का लेनदेन था, जिसके  चलते वह परेशान रहता था.  इस संबंध में उसने अपने भाई गगनदीप को बताया था, कि ये तीनों  व्यक्ति उससे दो लाख रुपये मांग रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Atal Tunnel Rohtang: हिमाचल प्रदेश की अटल टनल बनी टूरिस्ट की सबसे पसंदीदा जगह


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन सट्टेबाजी के जंजाल में फंसाया था.  दुयारेआना रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह नगर निवासी नरिंदर कुमार उर्फ काकू ने एक वीडियो बनाकर परिवार को सौंपा था.   इस मामले में  मृतक के भाई एडवोकेट गगनदीप तनेजा के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया.  हालांकि, पुलिस ने इंद्रजीत सिंह व नरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है, वहीं रोहित फरार है. 


इसके साथ ही एक और घटना सामने आई है कि बीते  रविवार को  कर्ज  से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि  किसान पर बैंक व सहकारी सोसाइटी का तीन लाख रुपये से अधिक कर्ज था.  मृतक की पहचान गांव जखेपल चौबास निवासी (40 साल)अमनदीप सिंह के तौर पर हुई है.  जानकारी के अनुसार, किसान ने रविवार को घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया था. 


ऐसे में हालत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.  वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.  भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला महासचिव दरबारा सिंह और गांव के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक की दो बेटियां हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.