Photo: निक्की तंबोली के डिजाइनर ब्लाउज को देख उड़े फैंस के होश, पतली कमर पर फिसला दिल
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस 14 के बाद से काफी ज्यादा नाम कमा चुकी हैं. आज के समय में निक्की हर किसी के दिलों पर राज करती हैं. बता दें, निक्की `बिग बॉस 14` में कंटेस्टेंट के तौर पर थीं.
1/3
Nikki Tamboli New Photo: इन सभी फोटो में निक्की तंबोली एथनिक लुक में दिख रही हैं. उन्होंने सिल्वर और मिक्स रंग का एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वह जबरदस्त खूबसूरत लग रही हैं.
2/3
Nikki Tamboli Image: निक्की तंबोली हर दिन फैंस को अपने नए अवतार से दीवाना कर देती हैं. एक्ट्रेस का एक नया लुक उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिल जाता है. निक्की ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से फैंस को घायल कर दिया है.
3/3
Nikki Tamboli Trending video: लहंगे के साथ निक्की तंबोली ने स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है. जो उनके लुक को काफी हॉट बना रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को बांध रखा है.