Happy Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी आज, अपने दोस्तों और परिवार को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

Ganpati Bappa Morya Wishes: पूरे देश में गणेश चतुर्थी को लेकर धूम मची हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में तो बड़े ही धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है. गणपति बप्पा के स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां चल रही है. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिवार को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें.

1/6

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

2/6

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

3/6

गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है आपकी तरक्की और उन्नति हो

4/6

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा Happy Ganesh Chaturthi 2023

5/6

गणपति बाप्पा मोरया. रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता. जय गणपति देवा. Happy Ganesh Chaturthi 2023

6/6

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे वो जो है गणेश देवा हमारे गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link