Happy New Year 2025 Wishes: नए साल पर अपने दोस्तों को इन मैसेज को भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy New Year greetings: नए साल को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को दूर रह कर भी इन शुभकामनाएं के जरिए नए साल की बधाई दे सकते हैं. यहां देखें नए साल 2025 के शानदार मैसेज.
नए साल में मिले आपको, खुशियों का खजाना, हर पल हो आपका, बेहद ही खास. दुःखों को भुला दें, और मुस्कुराएं. नए साल की शुभकामनाएं. Happy New Year 2025
आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं, आंखों में सजे हैं जितने भी सपने, आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच. नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा. नए साल 2025 की शुभकामनाएं.
आपके साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है. यह नया साल हमारे परिवार के लिए खुशियां और स्वास्थ्य लेकर आए. नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं.
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की, चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की, सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की. चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की, सबके पूरे हो सपने, ऊंचाईयां मिले जीवन की, चलो मिल बैठ बांट ले सुख दुःख अपने किस्मत की. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
स्वर्णिम बने भविष्य आपका, जीवन हो सुगम-सफल, एक नया संकल्प लेकर आप, नव वर्ष को बनाए उज्जवल. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
नए साल का हर दिन आपके लिए खास हो, अब कोई कहीं पर भी न पल भर को उदास हो. नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!