Shimla Snowfall Photos: शिमला में ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी, बर्फ की चादर से ढके घर, देखे तस्वीरें
Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश राज्य के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. शिमला के मंढोल गांव का दृश्य देख कर आपका भी मन जाने को करेगा.
1/5
![Shimla Snowfall Photos](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/31/2609647-snowfall.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. सैलानियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. आज हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. देखें फोटोज़
2/5
![Shimla Snowfall Photos](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/31/2609646-snofall-news.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली इस वक्त बर्फ की एक मोटी चादर से ढक गया है, इतनी बर्फ देखकर यहां पर्यटकों की तो खुशी का ठिकाना नहीं है.
3/5
![Shimla Snowfall Photos](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/31/2609644-shimlf.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
हाल ही में शिमला के मंढोल गांव में ताजा बर्फबारी हुई. यह शिमला का दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा है.
4/5
इन फोटोज को देखकर हर एक का मन बर्फबारीको देखने को करेगा. शिमला में हुई ताजा बर्फबारी से ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
5/5
इस तस्वीर में देख सकते है कि लोगों के घर पूरी तरह बर्फ से ढक गए और यह नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है