Karwa Chauth: करवा चौथ पर पूजा की थाली में रखें ये चीज, अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद
Karva Chauth 2022 Time: महिलाओं का सबसे खास पर्व करवा चौथ 13 अक्टूबर यानी की गुरुवार को है. यह कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि है. ऐसे में इस व्रत को लेकर महिलाएं काफी ज्यादा उत्साहित रहती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं.
Karwa Chauth Shringar Image: यह सही कहा गया है कि श्रृंगार महिलाओं की सबसे अच्छी दोस्त होती है और करवा चौथ जैसे खास मौके पर महिला अपने श्रृंगार के समान को कैसे भूल सकती है.
Karwa Chauth vrat Thali Image : करवा चौथ के खास मौके पर आपको अपनी थाली में कुमकुम को रखना चाहिए.
Karwa Chauth puja vidhi: इस दिन आपको पूजा की थाली में फूल भी रखना चाहिए. इसे आप भगवान पर कथा के बाद चढ़ाएं.
Karwa Chauth thali Image: छलनी, कोई भी करवा चौथ छलनी के बिना तो पूरी ही नहीं हो सकती है.
Karwa Chauth Latest Photo: दीपक भी एक जरूरी चीज है. इसे आपको अपने पूजा थाली में शामिल करना चाहिए.
Karva Chauth 2022: इस विशेष दिन को मनाने के लिए महिलाएं हमेशा कई दिन पहले से मार्केट से समान खरीदना पसंद करती हैं. यह समृद्धि का भी संकेत है. इन दिनों बाजार में महिलाओं की खरीदारी और इसका लुत्फ उठाने की बाढ़ सी आ गई है. इस बीच आपको करवा जरूर खरीदना चाहिए.