Lohri 2024 Date: 14 जनवरी को मनाई जाएगी लोहड़ी, अपने खास को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी नए साल का पहला पर्व होता है. यह त्योहार खासतौर पर पंजाब, दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रहने वाले पंजाबी हिन्दु मनाते हैं. ये पर्व मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है. वहीं, इस दिन लोग एक दूसरे को रेवड़ी-मिठाईयां खिलाकर बधाई देते हैं. इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार वालों को भेज सकते हैं.
Lohri 2024 Date:
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार, लोहड़ी की शुभकामनाएं!
Lohri 2024 Message:
हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं, फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है. लोहड़ी की शुभकामनाएं!
Lohri 2024 Image:
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार. लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार, थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार, कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो. लोहड़ी का त्यौहार!
Lohri 2024 Photo:
लोहड़ी का प्रकाश, आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें. जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो, वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो. हैप्पी-लोहड़ी 2024!
Lohri 2024 Shayari:
फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी. आग के पास सब आओ, सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.
Lohri 2024 Quotes:
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास, मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार, मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार. आप सभी को लोहड़ी की लख लख बधाईयां.