Mcleodganj mall road in 2050: साल 2050 में कुछ ऐसा दिखेगा मैक्लॉडगंज, AI ने शेयर की पहाड़ों की खूबसूरत फोटो

हिमाचल प्रदेश में कई सारी ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. बता दें, मैक्लॉडगंज राज्य के कांगड़ा ज़िले में स्थित धर्मशाला नगर का एक उपनगर है. वहीं यह प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का घर होने के कारण भी लोकप्रिय है.

1/4

Himachal Pradesh Mcleodganj in 2050 future, AI images: भारत देश में कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं जिनमें से एक है हिमाचल प्रदेश की मैक्लोडगंज भी है. जहां हमेशा ही हर मौसम में लोग घूमने जाते हैं. 

 

2/4

Mcleodganj in 2050: मैक्लोडगंज ट्रैकर्स के बीच लोकप्रिय स्थान है.  मैक्लोडगंज में इतने सारे दिलचस्प पर्यटन स्थलों के साथ, यह प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का घर होने के कारण भी लोकप्रिय है. 

 

3/4

Mcleodganj Image: बता दें, मैक्लॉडगंज का नाम ब्रिटिश राज के काल में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर, "सर डोनाल्ड फ्रील मैक्लॉड", पर रखा गया है. 

 

4/4

Mcleodganj Latest Viral Photo:  मैक्लोडगंज ट्रैकर्स के बीच लोकप्रिय स्थान है. अगर आप शहर के शोर शराबे से दूर किसी शांत जगह पर कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो एक बार मैक्लोडगंज जरूर जाना चाहिए. 

(For more news apart from Himachal Pradesh manali Mall Road Mcleodganj in 2050 future, AI images, stay tuned to Zee PHH)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link