Friendship Day: `नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे` पर अपने खास दोस्तों को भेजें ये मैसेज
आज `नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे` है. आज के इस खास दिन पर आपको अपने दोस्त को प्यारे मैसेज भेजने चाहिए. साथ ही उनके साथ समय बिताना चाहिए. हम सब के लाइफ में एक दोस्त जरूर होता है, जो हमारे दिल के बहुत खास होता है.
बेवजह है तभी तो दोस्ती है यार वजह होती तो व्यापार होता हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है, हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
दोस्ती कोई खोज नहीं होती दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते Happy National best friend day 2023
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है. Happy Friendship Day