हिमाचल में PM मोदी आज करेंगे AIIMS का उद्घाटन, देखें एम्स की खूबसूरत Photo
PM Modi in Bilaspur AIIMS Photo: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) इस बार दशहरा के मौके पर बुधवार को यानी की 5 अक्टूबर को चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश (PM in Himachal) में रहेंगे.
एम्स के उद्घाटन के बाद से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया यहां शुरू हो जाएगी. बता दें, एम्स का शिलान्यास पीएम ने 3 अक्टूबर साल 2017 को लुहणू मैदान से किया था.
एम्स कुल 750 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा. इसमें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 15-20 सुपर स्पेशिलिटी विभाग होंगे. हालांकि, शुरुआत में 150 बेड की ही सुविधा मिलेगी, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा.
बता दें, करीब 1,500 करोड़ की लागत से एम्स को 247 एकड़ (99.96 हेक्टेयर) भूमि में स्थापित किया गया है. जो बिलासपुर की धरती पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा संस्थान होगा.
इसके अलावा एम्स में एडवांस एमआरआई थ्री टेस्ला मशीन की सुविधा मिलेगी. वहीं आधुनिक एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन और कई आधुनिक उपकरणों से डायग्नोस्टिक सर्विस सेंटर को भी लैस किया गया है.