Amrit Bharat Train: अयोध्या में मोदी ने देश को पहली बार अमृत भारत ट्रेन की दी सौगात, देखें खूबसूरत फोटो
Amrit Bharat Train Photo: आज प्रधानमंत्री मोदी अयोद्धया के दौरे पर हैं. ऐसे में आज उन्होंने देश को पहली बार अमृत भारत ट्रेन का तोहफा दिया. ये ट्रेन कई मायनों में बेहद खास है, क्योंकि इसे वंदे भारत की तर्ज पर ही बनाया गया है.
Amrit Bharat Train News: देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) आज अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
Amrit Bharat Train Route:
अमृत भारत ट्रेन वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की तर्ज पर डिजाइन की गई है. यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगेंगे. इसमें दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा.
Amrit Bharat Train Image:
यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 12 कोच सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास कोच होंगे.
Amrit Bharat Train Latest Update:
इसके साथ ही ट्रेन में दो गार्ड कंपार्टमेंट भी होगा. इस ट्रेन को जनरल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा खास और आरामदायक बनाया गया है.
Ayodhya News:
इसके साथ ही ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फोल्डेबल मिरर, सीसीटीवी कैमरा और टॉयलेट्स जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं.