Rose Day Wishes 2024: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को ये शायरी भेजकर, करें प्यार का इजहार

Rose Day 2024 Wishes: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक Valentine’s Day Week चलता है. ऐसे में इसके पहले दिन रोज डे मनाया जाता है. आज लोग अपने चाहने वाले को गुलाब के फूल देते हैं. खासतौर पर लाल गुलाब. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मैसेज जिन्हें अपने खास को भेज सकते हैं.

1/6

Valentines Day Wishes for Husband:

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा, उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी.

 

2/6

Romantic Valentines Day Quote:

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे, बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे, खुद को कभी अकेला ना समझना, हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे. 

3/6

Valentine Days Messages:

दुआओं की सौगात लिए दिल की गहराइयों से, चांद की रोशनी से फूलों के कागज पर, आपके लिए सिर्फ कुछ लफ्ज, हैप्पी रोज डे

 

4/6

Husband Valentines Day Quotes:

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह. गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह. 

 

5/6

Valentine Day Shayari:

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है. हर शख्स का अपना अंदाज होता है, कोई जिंदगी में प्यार तो, कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है. हैप्पी रोज डे 2023

 

6/6

Rose Day Wishes:

बड़े ही चुपके से भेजा था,मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्बख्त उसकी खुशबू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया. Happy Rose Day!

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link