Sawan Mehndi Design 2024: सावन में महिलाओं का मेहंदी लगाना होता है शुभ, इन आसान मेहंदी डिजाइन को जरूर करें ट्राई

Teej Mehndi Design: सावन का महीना काफी खास होता है. खासतौर पर महिलाओं के लिए सजने संवरने का भी ये महीना खास होता है. वहीं, इस महीने में हरा रंग शुभ माना जाता है. ऐसे में महिलाओं को सावन में मेहंदी जरूर लगाना चाहिए. इस खबर में देखें मेहंदी के आसान डिजाइन.

मुस्कान चौरसिया Wed, 07 Aug 2024-1:52 pm,
1/7

Mehndi Design:

सावन के महीने में हर तरफ हरियाली छा जाती है. वहीं, महिलाएं भी हरे रंग के कपड़े, चुड़ियां और मेहंदी लगाती हैं. 

 

2/7

Simple Mehndi Design:

सावन की मेहंदी में एक अलग ही नाता है. मेहंदी प्रकृति से जुड़े होते हैं और बारिश के मौसम की ताजगी को दर्शाते हैं.

 

3/7

Easy Mehndi Design:

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं हैं मेहंदी की कुछ खास और सिंपल डिजाइन. जिन्हें आप आसानी से खुद से लगा सकती हैं. 

 

4/7

Teej Mehndi Design:

सावन के महीने से तमाम त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. इसमें तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन शामिल है. इस महीने में मेहंदी लगवाने का मजा भी अलग होता है

 

5/7

Sawan Mehndi Design:

सावन में आप फूल हैंड मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. देखने में भले ही ये मुश्किल लग रहा हो, लेकिन आप जब इसे बनाना शुरू करेंगी, तो आधी घंटे में ही यह डिजाइन आपके हाथ पर उतर आएगा. 

 

6/7

Best Mehndi Design:

वहीं, आजकल लोगों को पूरे हाथों में भरी मेहंदी लगाना पसंद नहीं होता है. ऐसे में वो लोग सिंपल डिजाइन लगा सकते हैं. अगर आप भी कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट होगी. 

 

7/7

ये डिजाइन आप बिना किसी के मदद के लगा सकते हैं. बिना किसी की हेल्प लिए खुद से आप ये मेहंदी लगा सकती हैं. ये हाथों पर काफी ज्यादा अच्छी लगेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link