Teachers Day 2023: टीचर्स डे पर इन शायरी को भेज अपने अध्यापक को करें Wish

Teachers Day 2023: टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन छात्रों और टीचर दोनों के लिए जीवन में अहम स्थान रखता है. इस दिन आप अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं.

1/5

जिनके किरदार से आती हो सदाकत की महक उनकी तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं Happy Teachers Day

 

2/5

मां बाप और उस्ताद सब हैं, खुदा की रहमत है रोक-टोक उनकी हक में तुम्हारे नेमत

3/5

वही शागिर्द फिर हो जाते हैं उस्ताद ऐ 'जौहर'  जो अपने जान-ओ-दिल से ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं 

4/5

रहबर भी ये हमदम भी ये ग़म-ख्वार हमारे उस्ताद ये क़ौमों के हैं मे'मार हमारे

5/5

देखा न कोहकन कोई फरहाद के बगैर आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बगैर

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link