Vinayaka Chaturthi 2025: साल का पहला विनायक चतुर्थी व्रत कल, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Vinayaka Chaturthi Date and Time: यह महत्वपूर्ण व्रत पौष माह यानी की जनवरी में कब पड़ रहा है, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र क्या है आइए जान लेते हैं...

1/8

इस साल की शुरुआत गणेश जी के दिन यानी की बुधवार से हुई है. वहीं, विनायक चतुर्थी का व्रत भी हर महीने लोग करते हैं. इस खबर में जानिए कब है विनायक चतुर्थी और क्या है पूजा का सही समय.

 

2/8

हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता की विधि-विधान से पूजा की जाती है. 

 

3/8

साथ ही लोग इस दिन उपवास रखकर अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. यह व्रत उन लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है, जो कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं दूर करना चाहते हैं.

 

4/8

हिन्दू पंचांग के अनुसार, नए साल की पहली विनायक चतुर्थी शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार यानी 3 तारीख को रात 1 बजकर 8 मिनट से शुरू होगी, जो इसी दिन रात 11 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. 

 

5/8

इस दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद आप पूजा की जगह को अच्छे से साफ कर लें और वहां लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र रखें.

 

6/8

वहीं, भगवान गणेश को हल्दी, चंदन, फूल, माला, मोदक या लड्डू अर्पित करें. साथ ही उनकी पूजा करके आरती उतारे. 

 

7/8

पूजा समाप्त होने के बाद आप सभी में प्रसाद भी वितरित करें. इस दिन आपको ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.

 

8/8

साथ ही आपको बता दें, कि विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है.  मान्यता है कि विनायक चतुर्थी को अर्घ्य देने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeePhh इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link