PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Installment: पीएम किसान (PM Kisan Yojna) सम्मान योजना से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है. 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) का इंतजार कर रहे किसानों को अब जल्द ही 2000 रुपये मिलने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, पीएम किसान (PM-KISAN) योजना की 14वीं किस्त 28 जुलाई को जारी हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Pradesh Live: हिमाचल के मंडी में मौसम ने ली करवट, एक बार फिर शुरू हुई बारिश


सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएम मोदी 28 जुलाई को सुबह 11 बजे लगभग 8.5 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे. ऐसे में अगर अभी तक आपने ई-केवाईसी (e-KYC) और लैंड वेरीफिकेशन अपडेट नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. नहीं तो आपकी किस्त रूक सकती है. 


Baby Care: नवजात बच्चे का कैसे रखें ध्यान? यहां जानें बेबी केयर टिप्स 


जानकारी के लिए बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत सरकार किसानों की को आर्थिक मदद करती है. सरकार की ओर से किसानों को साल में प्रति परिवार 6,000 रुपये दी जा रही है. ये किस्त साल में 3 बार 4-4 महीने के दौरान पर दी जाती है. इसमें लाभार्थियों के खाते में सीधे 2000 रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाते हैं. बता दें, पीएम मोदी ने पीएम किसान की पिछली यानी की 13वीं किस्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की थी. 


ऐसे करें ऑनलाइन पीएम किसान की किस्त चेक (How to Check PM Kisan 14th Installment Online)
1. सबसे पहले आप pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फॉर्मर कॉर्नर पर जाएं. 
2. इसके बाद नए किसान पंजीकरण पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें. 
3. अब अपनी सारी डिटेल भरकर 'हां' पर क्लिक करें. 
4. वहीं, अब आपके सामने सारी डिटेल पेज पर खुल जाएगी. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.