समीक्षा कुमारी/शिमला: केंद्र सरकार ने धनतरेस पर देश के 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित किया. देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भी रोजगार मेले के तहत 359 युवाओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नियुक्ति पत्र वितरित किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज और जनसेवा ही मनुष्य का असली दायित्व
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, नियुक्त हुए साथियों का दायित्व अब जनसेवा है. आज दिए जा रहे नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार की युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समझना चाहिए कि समाज और जनसेवा ही मनुष्य का असली दायित्व है. नवनियुक्त युवाओं को जनकल्याण से खुद को जोड़ना चाहिए. 


Dhoom 4 में Shraddha Kapoor कपूर मचाएंगी धूम, रणबीर कपूर के साथ आएंगी नजर


भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने का कर रही सराहनीय कार्य  
वहीं नियुक्ति पाने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जहां दुनिया के कई देशों में युद्ध और आर्थिक मंदी की मार है, वहीं भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने का सराहनीय कार्य कर रही है. 


WATCH LIVE TV