Weather Update Today: देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम इस बार अपना अलग ही रंग दिखा रहा है. कभी बारिश तो कभी भयंकर धूप हो जा रही है. वहीं पंजाब में लंबे चिलचिलाती धूप के बाद बीती शाम बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं, हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ गई है. हालांकि 11 जून के बाद मौसम साफ रहने के अनुसार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MSP: केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई एमएसपी


बता दें, पंजाब में मंगलवार शाम के बाद अमृतसर, बरनाला, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, संगरूर व तरनतारण आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्द की गई. वहीं कई शहरों में ओले भी गिरे. 


PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: जल्द आ सकती है पीएम किसान की 14वीं किस्त! जानें डेट


इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कल से 11 जून तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब मौसम ज्यादातर साफ ही रहेंगे.  हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 


इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कभी-कभी रात को हल्की बारिश हो जा रही है. जिसके बाद कभी मौसम ठंड तो कभी गर्म हो जा रहा है. वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.