Who is Surinder Shinda? जानिए कौन है सुरिंदर शिंदा, जिनकी मौत की अफवाह ने किया सबको हैरान
Surinder Shinda Health Update: पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Who is Surinder Shinda: पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की हालत नाजुक है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, उनके बेटे ने फेसबुक पर लाइव होकर जानकारी दी की उनके पिता को लेकर कई जगह ये अफवाह आ रही है कि उनके पिता की मौत हो गई है. हालात काफी खराब है. ऐसे में आप सभी इन अफवाहों से दूर रहे. बेटे मनिंदर ने बताया कि पिता जी एडमिट है और वो ठीक हैं.
https://www.facebook.com/search/top/?q=Surinder%20Shinda