विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग स्थित बिलासपुर के मंडी-भराड़ी के पास 15 फीट लंबा अजगर देखने को मिला है. अजगर दिखने के बाद से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि यह अजगर काफी समय से इस क्षेत्र में देखा जा रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी. जब अजगर एक बार फिर फोरलेन स्थित एक होटल के पास देखा गया, तो होटल मालिक ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इस अजगर को पकड़ लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया हैं. 


Himachal Pradesh में ईको टूरिज्म को किया जाएगा विकसित, जानें क्या है इसका कारण


बता दें, अजगर दिखने के बाद से ही यहां ऐसे हालात बन गए थे कि लोग अपने पशुओं को घर के बाहर खुले में बांधने से भी डरने लगे थे, क्योंकि उन्हें भय था कि कहीं अजगर उनके पशुओं को अपना शिकार ना बना ले. वहीं जब होटल के पास यह 15 फीट लंबा अजगर लकड़ी के कबाड़ के नीचे देखा गया तो होटल मालिक ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से इस अजगर को पकड़ लिया और दूर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. अजगर पकड़ जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.


बता दें, 15 फीट लंबे विशालकाय अजगर बिलासपुर जिला में कम ही देखने को मिलते हैं. यह अजगर जंगल से भटकता हुआ फोरलेन के पास एक होटल के कबाड़ में जा छुपा था, जिसे वन विभाग की टीम में बीओ तरूण, बीट फारेस्ट गार्ड अजय सोनी, फारेस्ट गार्ड मंजीत, फारेस्ट वर्कर प्रवीण और स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है. इससे एक ओर जहां स्थानीय लोगों का डर खत्म हुआ है, वहीं अजगर भी सुरक्षित जगह पर पहुंच गया है.


WATCH LIVE TV