हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए BJP के हर्ष महाजन के नामांकन पर पूर्व CM जयराम ठाकुर ने किया जीत का दावा
Rajya Sabha Elections 2024: सरकार में पीड़ित विधायक सुनेंगे अपनी अंतरात्मा की आवाज. हर्ष महाजन की जीत सुनिश्चित - हिमाचल पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
Rajya Sabha Chunav, Himachal News: हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की तरफ से हर्ष महाजन ने आज नामांकन किया. सत्ता हाथ में नहीं होने के बाद भी भाजपा जीत को लेकर भी काफी आश्वस्त नजर आ रही है. हर्ष महाजन ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए विधानसभा सचिव को अपना नामांकन दाखिल किया और जीत का दावा किया.
Himachal की राज्यसभा सीट के लिए BJP कैंडिडेट हर्ष महाजन ने किया नामांकन, लगे जय श्री राम के नारे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाई कमान के साथ चर्चा के बाद हर्ष महाजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है और भाजपा सोच समझकर ही चुनाव में उम्मीदवार उतरती है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है जो अपने आप में ही विरोधाभास है क्योंकि वाटर सेस को लेकर सिंघवी सरकार की तरफ से कोर्ट में वकील है. उन्हें राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया जाना सही नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा के पास बहुमत नहीं है, लेकिन सरकार में विधायक पीड़ा में है और ऐसे में विधायक अपने अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट करेंगे और हर्ष महाजन जीत कर आएंगे.
दिल्ली चलो मार्च के तीसरे दिन किसानों ने रेल पटरियों पर बैठकर किया प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही थमी
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है और इसी के नाते भाजपा ने हर्ष महाजन को चुनाव में उतारा है. हार और जीत अलग विषय है लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत भाजपा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जीत के लिए ही भाजपा चुनाव में उतरती है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला