Rajya Sabha Chunav Nomination: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को चौथी बार राज्यसभा भेजने के लिए हिमाचल से प्रत्याशी बनाया है. सिंघवी ने विधानसभा सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने जेपी नड्डा को गुजरात से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. जेपी नड्डा का हिमाचल से बतौर राज्यसभा सांसद छह साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है. ऐसे में राज्य में एक सीट पर चुनाव होना है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की उनका हिमाचल से नाता है. कांग्रेस पार्टी ने उनको यहां से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. इसके लिए वह आलाकमान का धन्यवाद करते हैं.


हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए BJP के हर्ष महाजन के नामांकन पर पूर्व CM जयराम ठाकुर ने किया जीत का दावा


वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा की इससे पहले भी विपक्ष की तरफ से नामांकन पत्र भरे जाते रहे हैं, लेकिन बहुमत कांग्रेस के साथ है. इसलिए अभिषेक मनु सिंघवी का विजयी होना तय है. उन्होंने एक्स यानी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आज सचिवालय में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी जी के नामंकन में शामिल हुआ. नामांकन में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह जी भी शामिल रहे. अभिषेक मनु सिंघवी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं.