रामपुर में परियोजना निर्माण में लगी कंपनी श्रम कानूनों का कर रही उल्लंघन, जानें मजदूरों ने क्यों कही ये बात
Rampur News: हिमाचल प्रदेश के रामपुर में निर्माणाधीन लुहारी जल विद्युत परियोजना के 450 से अधिक मजदूरों को नौकरी से निकाले जाने पर प्रदेश इंटर मुखर हुआ. जानें डिटेल..
Rampur News: एसजेवीएन की निर्माणाधीन लुहारी जल विद्युत परियोजना से अगस्त माह में 400 से अधिक मजदूरों की सेवाएं समाप्त किए जाने पर इंटक मुखर हुआ है. रामपुर में आज पत्रकार वार्ता के दौरान इंटर के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सहयोगी ने कहा एसजेवीएन की 210 मैगावाट की लुहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण में लगी पटेल कंपनी द्वारा गैर कानूनी तरीके से 450 से अधिक मजदूरों की सेवाएं अगस्त माह में समाप्त की है.
उन्होंने बताया कि अगर कंपनी के पास काम नहीं था तो नौकरी से निकालते हुए पहले नियमानुसार दी जाने वाली राशि का भुगतान करना चाहिए था. उन्होंने बताया कि कंपनी ने मजदूरों को जुलाई अगस्त का मेहनताना भी नहीं दिया. कानून के अनुसार, नोटिस पे भी नहीं दिया. नौकरी से निकाले जाने पर कंपनसेशन भी नहीं दिया. कंपनी ने देश के कानून की खुली उल्लंघना की है. परियोजना निर्माण में लगी कंपनी किसी राजनीतिक इशारे पर काम कर रही है.
इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा सरकार से भी निवेदन किया है कि पटेल कंपनी को मजदूरों के शोषण के लिए खुली छूट ना दी जाए. जितने भी मजदूरों को नौकरी से निकाला है उन्हें बहाल करें. अगर काम नहीं तो रीट्रेंचमेंट कंपनसेशन दिया जाए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी काम ना होने का बहाना लगा रही है, लेकिन यह भी उनकी नालायकी और भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है. टनल जो है कोलेप्स हुई उस में अनियमितताएं की गई है.
रिपोर्ट- बिजेश्वर नेगी, रामपुर