रामपुर में बिना सुविधाओं के ट्रामा सेंटर का शुभारंभ से लोगों में नाराजगी, स्टाफ की कमी के वजह से परेशान
Rampur Trauma Center: रामपुर के समीप महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में बिना सुविधाओं के ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किए जाने से लोगों में नाराजगी है. ट्रामा सेंटर में ना लिफ्ट ना आपातकालीन उपकरण और ना ही सेंटर के लिए अतिरिक्त स्टाफ को तैनात किया गया है.
Rampur News: शिमला जिला के रामपुर के समीप महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के साथ ट्रामा सेंटर का हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुभारंभ किया गया है, लेकिन इस ट्रामा सेंटर में ना तो अभी तक लिफ्ट स्थापित किया गया है और ना ही जरूरी उपकरण और ना ही चिकित्सा स्टाफ.
इस सेंटर के लिए 70 से अधिक स्टाफ की आवश्यकता है लेकिन अब तक एक भी स्टाफ नहीं भेजा गया है बल्कि चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य स्टाफ की कमी के बोझ से दबे महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के कंधों पर ट्रामा सेंटर का अतिरिक्त भार भी डाला गया है.
लोगों का कहना है कि बीती रात जब सड़क दुर्घटना के बाद मरीज को खनेरी ट्रामा सेंटर की ओर ले जाया गया तो हकीकत का पता तब चला. बिना सुविधाओं एवं आवश्यक उपकरणों के सेंटर को स्थापित करने से लोगों में खासा नाराजगी है. लोगों का कहना है अब तक ट्रामा सेंटर में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पानी की सप्लाई भी दो दिन पूर्व ही जोड़ दी गई है. लोगों का कहना है कि न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग के सचिवालय ने आनन फानन में इसका शुभारंभ करवाया है. हालत ऐसे है कि ट्रामा सेंटर कहां है ये भी नहीं पता चल रहा है. बोर्ड एवं उद्घाटन पत्रिका ट्रामा सेंटर भवन में न लगा होने से लोगों को इस की जानकारी तक नहीं. लोगों ने सरकार से मांग की है कि बिना अधूरी सुविधाओं के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो.
भाजपा के रामपुर से पूर्व में रहे विधानसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बृजलाल ने बताया कि खनेरी में स्थापित किए गए ट्रामा सेंटर की वास्तविकता का तब पता चला जब एक सड़क दुर्घटना के बाद मरीज के पहुंचने पर ट्रामा सेंटर की हकीकत सामने आई. ट्रामा सेंटर में न मशीनरी फिट की गई है, और ना ही स्टाफ अतिरिक्त भेजा गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरंत ट्रामा सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
समाजसेवी पवन नेगी पहाड़ियां ने बताया कि ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़े हैं. उसमें अंदर कोई भी मशीनरी स्थापित नहीं की गई है. ना तो यहां पर डॉक्टर है और ना ही नर्स है. उन्होंने बताया कि साथ में चल रहे महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर पर इस का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है. जहां की पहले ही डॉक्टर और नर्सों की काफी कमी है. उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद स्वास्थ्य सचिवालय ने इस तरह का कदम उठाया है. परिसर में साइन बोर्ड तक नहीं लगा है.
खनेरी महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर के चिकित्सा अधीक्षक अजय नेगी ने बताया कि यह ट्रामा सेंटर लेवल 3 का है. उन्होंने बताया कि इसमें चिकित्सकों नर्सों एवं अन्य स्टाफ के 70 से अधिक पद है. सरकार की ओर से पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि अभी महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर के स्टाफ के सहारे ही इसे चलाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इसे सामान्य रूप से चलाया जाएगा.
रिपोर्ट- विशेषर नेगी, रामपुर बुशहर