Benefits of Good Photo Frame: अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि उनकी किस्मत अच्छी नहीं है या फिर कई लोग हमेशा परेशान रहते हैं कि उनके घर में कभी खुशी नहीं आती. उनके ऊपर हमेशा दुख और मुसीबतों का पहाड़ गिरता रहता है. ऐसे में लाख कोशिशों के बावजूद वो लोग परेशान रहते हैं और कंगाली इन्हें घेरे रहती है. पैसे होने के बावजूद व पैसे हाथ में नहीं टिकते. घर में हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ चीजों को अपने घर से दूर करके शांति और सूकुन से रह सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Alia bhatt Pregnancy: आलिया भट्ट की प्रेग्रेंसी सुन करण जौहर हुए इमोशनल, शेयर की फोटो


ताजमहल- आपको घर में कभी भी ताजमहल की फोटो नहीं लगानी चाहिए. ताजमहल बेगम मुमताज का मकबरा है. ऐसे में आपको घर में किसी मकबरे की फोटो या पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. इससे नकारात्मक शाक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है. 


महाभारत की फोटो- मान्यताओं के अनुसार, हमारे घर में महाभारत की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. घर में महाभारत की फोटो होने से लड़ाई-झगड़े होते हैं. साथ ही घर में तनाव का माहौल बना रहता है. खासतौर पर अपने बेडरूम या ड्रॉइंग रूम में ऐसी फोटो भूलकर भी नहीं लगाएं. 


Urfi javed Video: वीडियो के चक्कर में उर्फी जावेद ने सड़क पर फेंक दिया अपना मोबाइल


नल से गिरता पानी- नल से गिरता पानी अशुभ माना जाता है. नल से टपकता पानी इंसान की बर्बादी का संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको किचन या बाथरूम में कोई नल से पानी लीक होने की काई फोटो नहीं लगानी चाहिए. 


मुरझाए फूल- आपको कभी भी अपने घर में डेड या  मुरझाए फूल की फोटो नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में उदासी और तनाव बढ़ने लगते हैं. इसके जगह पर आपको अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम में हरे-भरे पौधों को लगाना चाहिए. 


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Watch Live