Nalagarh News: हिमाचल प्रदेश नगर परिषद बद्दी को नगर निगम बनाने को लेकर जब से नगर निगम की चर्चा शुरू हुई है तब से लेकर बद्दी के लोग प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ रोष जता रहे हैं, लेकिन जब नगर निगम की अधिसूचना जारी हुई. उससे यह प्रदर्शन और बढ़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, कि बद्दी के लोगों बीते कल डीसी सोलन को ज्ञापन देकर नगर निगम का फैसला वापस लेने की बात कही थी, 
लेकिन आज सुबह बरोटीवाला से लेकर एसडीएम बद्दी कार्यालय तक तीन पंचायत के प्रतिनिधियों समेत लोगों ने एक रोष मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ आप जहां जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.


वहीं एसडीएम बद्दी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर को एक ज्ञापन देकर बद्दी को नगर निगम बनाने को लेकर फैसला वापस लेने की मांग उठाई है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही बद्दी को नगर निगम बनाने के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वह क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी.


साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अगर फिर भी सरकार नींद से नहीं जागी तो हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा और सरकार को हाई कोर्ट में घसीटा जाएगा. क्षेत्रवासियों का कहना है कि हजारों बीघा जमीन पर प्रदेश सरकार और बड़े-बड़े भू माफिया की नजर है क्योंकि यहां पर नगर निगम बनने के बाद इस जमीन पर 118 के माध्यम से बाहरी लोग कमर्शियल प्लाट खरीद सकते हैं. 


लोगों का कहना है तीन पंचायतों के पास हजारों बीघा जमीन उपजाऊ है और नगर निगम बनने के बाद सभी किसानों की सब्सिटियां लोगों को बंद हो जाएगी उनका कहना है कि अगर सरकार ने जल्दी फैसला वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. 


ऐसे में देखना होगा कि कब प्रदेश सरकार बद्दी को नगर निगम बनाने के फैसले को वापस लेती है और कब क्षेत्र वासियों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है. 


रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़