राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक परिवार के कुछ सदस्य अपने कुत्ते को सैर करवा रहे थे तभी रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर अचानक उनकी एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी निजी बंदूक से गोली मारकर दोनों लोगों को घायल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालतू कुत्ते के साथ कर रहे थे सैर
जानकारी के मुताबिक, थाना अंब के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुयार के गांव कुबाडछन में राजीव कुमार पुत्र रोशन निवासी गांव कुबाडछन तहसील अंब जिला ऊना उम्र 45 वर्ष व आदित्य पुत्र राजीव उम्र करीब 19 वर्ष जो मंगलवार रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर अपने पालतू कुत्ते के साथ सैर कर थे. 


Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी


जमीनी विवाद के चलते हुई कहासुनी?
पुलिस ने बताया कि पुलिस विभाग से रिटायर्ड हरदेव पुत्र भगत सिंह निवासी गांव कुबाडछन तहसील अंब जिला ऊना के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी को लेकर हरदेव उपरोक्त द्वारा अपनी निजी बंदूक से दोनों बाप बेटे पर गोली चलाए जाने की जानकारी मिली. गोलीकांड के पीछे इनका कोई पहले जमीनी विवाद बताया जा रहा है. 


एक की मौत एक घायल
दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टर्स द्वारा उनका इलाज किया गया है, लेकिन एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है. फिलहाल इस गोलीकांड की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर घायल है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और और आगामी कारवाई शुरू कर दी है. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. 


WATCH LIVE TV