राजस्व मंत्री जगत नेगी ने शिमला में प्रेस वार्ता कर BJP सासंद और जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा
Shimla News: बिलासपुर में हुए सुक्खू सरकार के जश्न कार्यक्रम के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में डटे हैं. ऐसे में आज शिमला में राजस्व मंत्री जगत नेगी ने प्रेस वार्ता की.
Shimla News: हाल ही में बिलासपुर में हुए सुक्खू सरकार के जश्न कार्यक्रम के बाद पहाड़ी प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष के दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में डटे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने आज शिमला में प्रेस वार्ता कर भाजपा सासंद और जयराम ठाकुर को जमकर लताड़ा.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के वायरल वीडियो पर बीजेपी के सवालों पर बोले कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में कहा कि बीजेपी अपने घर में झांक कर देखें कि उनके घर में क्या-क्या हो रहा है. पीएम मोदी का चुनावों के समय का वीडियो वायरल है. जब वो यूपी के सीएम को देख भी नहीं रहे हैं. पीएम की सीएम से दुआ सलाम तक नहीं हो रही थी. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें निवेदन ही किया गया था कि शॉर्ट में अपनी बात कहें, ये निवेदन क्या गलत है?
बीजेपी के आरोपों और सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन का मामले पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी ये पहली बार नहीं कर रही है. जब भी बीजेपी सत्ता से बाहर हुई है. तब-तब ये जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे कारनामे किए जाते हैं. पहले भी चार्जशीट दी गई थी.
2 साल के कार्यकाल पर आयोजित समारोह में खर्च पर उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बाल की खाल निकलने में माहिर हैं. 25 करोड़ का आंकड़ा कहां से लेकर आए. जब खुद इस तरह के कार्यक्रम किए तो 18 लाख खर्च हुए. जयराम ठाकुर सनसनीखेज बातें करने के लिए मशहूर हैं. जयराम ठाकुर प्रदेश को कंगाल करके सत्ता से बाहर हुए.
प्रदेश को कहीं का नहीं छोड़ा है. जयराम बताएं कि इन दो सालों में आपदा आई तो एक शब्द भी केंद्र सरकार से मदद के लिए बोला? जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है. बीजेपी के लोग हिमाचल के हितैषी नहीं हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री से बीजेपी सांसदों की मुलाकात पर बोले कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी– एक साल ऊपर निकल गया, लेकिन आपदा के लिए केंद्र से कोई मदद नहीं आई. बीजेपी सांसद ने किस आधार पर 900 करोड़ का आंकड़ा कहां से लाए, हमने 10 हजार करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार की भेजी थी, बीजेपी सांसद देर से जागे.
रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला