Mandi News: छोटी काशी मंडी में आयोजित रामार्चा महायज्ञ में सोमवार को साध्वी डॉ. प्राची ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की रामार्चा महायज्ञ छोटी काशी में आयोजित करना एक सर्वश्रेष्ठ कार्य है और यज्ञ में आहुति देना सर्वश्रेष्ठ कर्म है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर जो धरना प्रदर्शन किया और उसके लिए उन्होंने हिंदूओं को वीर और शेर कहकर बधाई दी. उन्होंने कहा की अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब-जब हम बंटे तब-तब हम कटे. उन्होंने इन शब्दों को स्पष्ट करते हुए कहा की हिंदुओं को हमेशा एक रहना चाहिए और मिलकर रहना चाहिए. 


उन्होंने कहा की जब हिंदू बटे है तब कटे है. चाहे मिजोरम हो, आसाम हो या चाहे बंगाल है और कश्मीर में भी यही हुआ. उन्होंने जाति वाद पर भी प्रहार करते हुए कहा की कुछ हिंदू खुद को बड़ी जात का बताकर हिंदूओं को बांटने का काम करते हैं, जिसके कारण कश्मीर में भी साढ़े पांच हजार कश्मीरियों को वहां से निकाला गया. उन्होंने कहा की हिंदू अगर एक होंगे को सेफ होंगे. 


16-20 नवंबर तक आयोजित होगी धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप, देश-विदेश के पायलट्स होंगे शामिल


उन्होंने कहा की कनाडा में हिंदुओं की दुर्दशा हुई और वहां पर तो खालिस्तान हिंदूओं पर आक्रमण करते है, लेकिन इनको जवाब देना गांधी वाद से लॉरेंस अच्छी तरह जानता है और गांधीवादी तरीके से ही इनको सबक सिखाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस की जो मुहिम है वह बिल्कुल सही है क्योंकि कमाते कनाडा से है और हिंदुस्तान के अंदर अलग देश की मांग का मतलब क्या है. उन्होंने कहा की गांधी वादी बनकर इजरायल में नेतन्याहू इनका खालिस्तानियों का इलाज कर रहे है. भारत में लॉरेंस और ट्रंप भी खालिस्तानियों को अच्छा इलाज करेंगे. 


रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी