मंडी में साध्वी डॉ. प्राची का बड़ा बयान, कहा- खालिस्तानियों को सही सबक सिखा रहा लॉरेंस बिश्नोई
Sadhvi Dr. Prachi: रामार्चा महा यज्ञ में साध्वी डॉ. प्राची पहुंची. इस दौरान उन्होंने यज्ञ को सर्व श्रेष्ठतम कार्य बताया. इतना ही नहीं उन्होंने हिमाचल में अवैध मस्जिद निर्माण पर हिंदूओं के प्रदर्शन के लिए बधाई दी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी बात कह दी.
Mandi News: छोटी काशी मंडी में आयोजित रामार्चा महायज्ञ में सोमवार को साध्वी डॉ. प्राची ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की रामार्चा महायज्ञ छोटी काशी में आयोजित करना एक सर्वश्रेष्ठ कार्य है और यज्ञ में आहुति देना सर्वश्रेष्ठ कर्म है.
उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर जो धरना प्रदर्शन किया और उसके लिए उन्होंने हिंदूओं को वीर और शेर कहकर बधाई दी. उन्होंने कहा की अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब-जब हम बंटे तब-तब हम कटे. उन्होंने इन शब्दों को स्पष्ट करते हुए कहा की हिंदुओं को हमेशा एक रहना चाहिए और मिलकर रहना चाहिए.
उन्होंने कहा की जब हिंदू बटे है तब कटे है. चाहे मिजोरम हो, आसाम हो या चाहे बंगाल है और कश्मीर में भी यही हुआ. उन्होंने जाति वाद पर भी प्रहार करते हुए कहा की कुछ हिंदू खुद को बड़ी जात का बताकर हिंदूओं को बांटने का काम करते हैं, जिसके कारण कश्मीर में भी साढ़े पांच हजार कश्मीरियों को वहां से निकाला गया. उन्होंने कहा की हिंदू अगर एक होंगे को सेफ होंगे.
उन्होंने कहा की कनाडा में हिंदुओं की दुर्दशा हुई और वहां पर तो खालिस्तान हिंदूओं पर आक्रमण करते है, लेकिन इनको जवाब देना गांधी वाद से लॉरेंस अच्छी तरह जानता है और गांधीवादी तरीके से ही इनको सबक सिखाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस की जो मुहिम है वह बिल्कुल सही है क्योंकि कमाते कनाडा से है और हिंदुस्तान के अंदर अलग देश की मांग का मतलब क्या है. उन्होंने कहा की गांधी वादी बनकर इजरायल में नेतन्याहू इनका खालिस्तानियों का इलाज कर रहे है. भारत में लॉरेंस और ट्रंप भी खालिस्तानियों को अच्छा इलाज करेंगे.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी