Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के तहत प्रधान सचिव देवेश कुमार ने गुरुवार को बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं देवेश कुमार ने औहर में 33.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे नए पर्यटन परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान देवेश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि परियोजना को समय पर पूरा करें और निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें.


वहीं, इस अवसर पर बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे. गौरतलब है की यह पर्यटन परिसर पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित होगा जिसमें होटल ब्लॉक, फूड कोर्ट और मनोरंजन क्षेत्र शामिल हैं.


वहीं औहर का निरीक्षण करने के बाद देवेश कुमार ने मंडी भराड़ी क्षेत्र में भी वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और इनके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता में शामिल है. 


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस क्षेत्र में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें और इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विभाग इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगा, ताकि बिलासपुर को वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थल बनाया जा सके. 


प्रधान सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग बिलासपुर को एक प्रमुख पर्यटन हब के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए आवश्यक सभी संसाधनों का निवेश किया जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इन पर्यटन विकास परियोजनाओं से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. 


वहीं, प्रधान सचिव के दौरे की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा की देवेश कुमार ने औहार में बन रहे नए पर्यटन परिसर के निर्माण कार्य सहित मंडी भराड़ी में चल रहे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी जायजा लिया और औहार में बन रहे नये पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. 


इसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलपमेंट करने की बात प्रधान सचिव के समक्ष रखी है जिसको पूरा करने का उन्होंने आश्वासन देते हुए बिलासपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव मदद करने की बात कही है.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर