Shani Dev Temple: किन्नौर के रामपुर में तेज हवाओं से गिरा ऐतिहासिक शनि मंदिर, बाल-बाल बचे लोग!
Kinnaur News in Hindi: शिमला जिला के रामपुर गांधी पार्क स्थित ऐतिहासिक शनि मंदिर बुधवार रात को गिर कर ध्वस्त हो गया.
Kinnaur News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला के रामपुर गांधी पार्क के समीप ऐतिहासिक शनि मंदिर बीती रात गिरकर ध्वस्त हो गया. हालांकि, गनीमत रही की घटना के समय कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के अनुसार, शनि मंदिर पिछले बरसात में टेढ़ा हो गया था. मंदिर परिसर को बचाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सुरक्षा दीवार लगाई जा रही थी, लेकिन बीती रात तेज तूफान के दौरान शनि मंदिर अचानक पीपल के बड़े पेड़ समेत गिरकर सतलुज नदी में समा गया. अगर दिन में यह हादसा हुआ होता तो कई जाने जा सकती थी.
Punjab: बरनाला में थालियां बजाकर लोगों ने केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
मंदिर सुरक्षा कार्यों में जुटे ठेकेदार हरीश कुमार ने बताया उनका मंदिर के साथ कार्य चल हुआ था. अचानक कल तूफान आया तो पीपल का बड़ा पेड़ व शनि मंदिर गिर गया. हादसा रात के समय हुआ. अगर दिन में हुआ होता तो घटनास्थल पर काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आते. भगवान की कृपा से बड़ा हादसा होने से टला.
मंदिर पुजारी महंत अजय गिरी ने बताया गांधी पार्क के साथ लक्ष्मी नारायण एवं शनि मंदिर साथ-साथ बने हैं, लेकिन बीती रात ऐतिहासिक एवं प्राचीन शनि मंदिर गिरा. उन्होंने बताया कि जब मंदिर गिरा तब पूरी धरती हिली तो वे साथ बने अपने रिहायश से बाहर निकले तो देखा कि मंदिर ध्वस्त हो चुका.