Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरुप को क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए
Shardiya Navratri: कुछ दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मां दुर्गा के आगमन को लेकर हर तरफ तैयारियां चल रही हैं. इस खबर में जानिए मां के 9 रूप को क्या भोग चढ़ाना चाहिए.
Shardiya Navratri: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. ऐसे में मां दुर्गा को अनेक प्रकार के प्रसाद चढ़ाया जा सकता है. इस खबर में जानिए आपको क्या प्रसाद नवरात्र में चढ़ाना चाहिए.
Happy Navratri: शारदीय नवरात्र पर अपनों परिवार और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं
सूजी का हलवा: सूजी का हलवा बनाकर मां दुर्गा को चढ़ाया जा सकता है.
पूरी: पूरी और आलू की सब्जी भी मां दुर्गा को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है.
काली चने: वहीं, आप काली चने को भी मां को प्रसाद के रुप में चढ़ाया जाता है.
सूखे चने और गुड़: सूखे चने और गुड़ की मिश्रण को चढ़ाकर भी मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.
नारियल: एक नारियल को उड़ा देने का परंपरागत तरीका भी है, जिसे "नारियल चढ़ाना" कहा जाता है.
फल: अन्य प्रसाद के रूप में फल जैसे कि बनाना, सीब, नाशपाती आदि भी चढ़ाया जा सकता है.
पानी: एक कलश में पानी और दुर्वा ग्रास को चढ़ाकर भी मां दुर्गा का प्रसाद दिया जा सकता है.
इसके साथ ही आप प्रसाद चढ़ाने से पहले याद रखें कि यह शुद्ध और साफ होना चाहिए और आपके साधने के लिए उपयुक्त होना चाहिए.
इसके साथ ही आपको शहद भी माता रानी को चढ़ाना चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती है.
आप नारियल से बनी मिठाई भी मां दुर्गा को अपर्ण कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)