Shimla Landslide News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भयानक भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में शिव मंदिर भी आ गया. वहीं, इस घटना में कई लोगों की जान चली गई है. इतना ही नहीं इस घटना में वहां एक पूरा परिवार भी तबाह हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन एक परिवार के 7  सदस्य शिमला के शिव बावड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने गए थे. जहां उन सभी  7 सदस्यों में से एक भी सदस्य जिंदा नहीं लौट पाया. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की खबर भी मिल रही है. जिन्हें बचाने का काम लगातार जारी है. 


बता दें, शिमला के समर हिल में तीन मंजिल मकान गिरने से घर में सन्नाटा पसर गया है.  3 बच्चों समेत परिवार के 7 लोग मंदिर के अंदर थे. जो बादल फटने के कारण बह गए. जानकारी के अनुसार,  60 वर्षीय पवन शर्मा, जो वहां अमन इलेक्ट्रिक्स के मालिक हैं.  उनकी पत्नी, बेटा अमन शर्मा, बहू अर्चना शर्मा और 12 से 1.5 साल की उम्र की तीन पोतियां थीं.  वे लोग जब हवन के लिए मंदिर में थे, वैसे ही मंदिर ढह गया. 


परिवार के एक सदस्य की बड़ी बहन सुदेश शर्मा ने बताया कि सभी कोई भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जाते थे. वह अपने पूरे जीवन काल के दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब वह दर्शन करने के लिए ना जाए, लेकिन आडंबना देखिए किसे पता था कि उसे मंदिर में ही उनकी और उनके पूरे परिवार की मौत लिखी है. भगवान भोलेनाथ के वह सच्चे भक्त थे उन्हें किसी तरह का कष्ट दिए बिना ही अपने चरणों में उन्हें ले लिया.