Shimla CM Sukhu News: होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर सीएम सुक्खू ने होम गार्ड की महिलाओं को 180 दिन के मातृत्व अवकाश का तोहफा दिया है. साथ ही 700 पदों की भर्ती का ऐलान भी किया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने आज यानी शुक्रवार को शिमला में आयोजित होम गार्ड के 62वें स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह ऐलान किया और होम गार्ड के योगदान की सराहना की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान होम गार्ड बटालियन की भव्य परेड और मार्च पास की सलामी ली. इस दौरान आपदा के समय होम गार्ड, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, फायर सर्विसेज के जवानों द्वारा किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई.  


मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इस मौके पर होम गार्ड के जवानों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी और कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन परिस्थितियों में होम गार्ड का योगदान अत्यंत सराहनीय है. होम गार्ड के जवान अपनी निस्वार्थ सेवा से समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करते है.


मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आपदा प्रबंधन में आम लोगों की भागीदारी भी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है. सरकार आने वाले बजट में हर जिला में ड्रोन स्टेशन बनाने जा रही है. ड्रोन से मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने पर विचार किया जा रहा है. होम गार्ड ने एक हजार पद भरने की मांग की है, जिसमें 700 पद भरने पर सीएम ने सहमति जताई. 


इस दौरान मुख्यमंत्री ने होम गार्ड की महिला जवानों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा की और राज्य से बाहर जाने पर दिए जाने वाले भत्ते को 60 से बढ़ाकर 500 प्रति दिन देने की भी घोषणा की. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने होम गार्ड वाहिनियों के प्रशिक्षण केंद्र के शिमला, सिरमौर, मंडी जिला के विभिन्न नवनिर्मित भवनों का भी उद्घाटन किया. 


साथ ही विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघु वीर सिंह बाली सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला