Himachal Pradesh: शिमला के रिज मैदान पर स्थापित किया गया सौ फुट ऊंचा तिरंगा हटने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह तिरंगे झंडे को रिज मैदान से हटाकर दूसरी जगह लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी दूसरी जगह तलाशने में जुट गए हैं. वीरवार को शहरी विधायक हरीश जनारथा ने लोकनिर्माण ओर नगर निगम के अधिकारियों के साथ झंडा लगाने को लेकर रिज मैदान टका बैच का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को जगह का चयन जल्द करने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि यह झंडा टका बैच पर लगाया जाएगा. यही नहीं शिमला के रिज मैदान पर स्थित रेन शेल्टर को भी हटाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिशा निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि रिज के जीर्णोद्धार के बाद झण्डा बीच में आ गया है. शिमला का रिज सीधा एक ही मैदान बना रहे है इसके मध्यनजर यह फैसला लिया जा रहा है. जनारथा ने कहा कि PWD इसके लिए नॉडल विभाग होगा परंतु कार्य नगर निगम की देख रेख में करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल को जगह तय नहीं हुई है. विचार किया जा रहा है अच्छी व पक्की जगह चिन्हित करके इसको स्थापित किया जाएगा.


ये भी पढ़े-: Himachal: सिरमौर के अस्पताल में वर्षों से नहीं है डॉक्टर और दवाइयां, इलाज के लिए जाना पड़ रहा 50 किलोमीटर दूर


ऐतिहासिक रिज पर नगर निगम प्रशासन 100 फुट ऊंचा तिरंगा 2015 में स्थापित किया था। निगम ने करीबन 13.55 लाख की लागत से झंडे को स्थापित किया था. यह तिरंगा सवा 9 मीटर लम्बा और सवा 6 मीटर चौड़ा है. इसके लिए 30 मीटर लम्बा एक ऑटोमैटिक फ्लैग पोस्ट भी बनाया गया था जिस पर करीब कुल करीब 13.55 लाख खर्च हुए थे. शिमला नगर निगम प्रशासन इसकी देखरेख कर रहा है।लेकिन रिज के जीर्णोद्धार के बाद ये झंडा रिज के बीच मे आ गया है। जिसके चलते इसे यहां से हटाया जा रहा है.