Shimla Summer International Festival 2023: हिमाचल प्रदेश के शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं.  1 जून को समर फेस्टिवल का शुरुआत होने जा रहा है. जो 4 जून तक चलेगा. बता दें, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि ऐतिहासिक रिज मैदान पर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oversized Shirt पहन शहनाज गिल समुंद्र किनारे summer के ले रहीं मजे


आयोजन समिति के मुताबिक, 1 जून को समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज हारमनी ऑफ पाइन्स पुलिस बैंड से होगा. वहीं, 2 जून को नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहाड़ी गानों पर धमाल मचाएंगे. इसके  3 जून को प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के नाम सांस्कृतिक संध्या होगी.  शायर वसीम बरेवली मुशायरा पेश करेंगे.  इसके अलावा एसी भारद्वाज और गोपाल शर्मा के अलावा स्कूली बच्चे भी पहाड़ी गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे. 


वहीं, समारोह के आखिरी दिन यानी की 4 जून को स्टार नाइट में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर धमाल मचाएंगी.  इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार कल्चरल परेड में शिरकत करेंगे.  इंस्टीट्यूशनल बैंड तथा डॉग शो के अलावा लेजर और फैशन शो भी होगाा. फेस्टिवल में कलाकार रिज, माल रोड और स्कैंडल प्वाइंट पर प्रस्तुतियां देंगे.  


 नेट की ड्रेस पहन उर्फी जावेद ने दिखा दिया सब कुछ! लोग बोले ये क्या देख लिया


समारोह में ये रहेंगे मुख्यातिथि
2 जून- शहरी विधायक हरीश जनारथा
3 जून - पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह
4 जून - सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू


बता दें, पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता और इंस्टीट्यूशनल बैंड प्रदर्शन होगा. 2 जून को रिज मैदान पर वर्षा शालिका के सामने श्वान प्रदर्शनी, रोटरी क्लब के समाने व्यंजन/पकवान उत्सव, रिज, मालरोड एवं स्कैंडल प्वाइंट पर महानाटी, रस्साकशी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी.  वहीं, 3 जून को फैशन और 4 जून को महानाटी, रस्साकशी प्रतियोगिता होगी.