Sharavan Ashtmi 2023: श्रावण अष्टमी मेले को लेकर हिमाचल में शुरू हुईं तैयारियां
Shravan Ashtami 2023: हिमाचल की विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रावण अष्टमी मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
Shravan Ashtami 2023: हिमाचल में श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसे लेकर एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुज्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बता दें, चिंतपूर्णी में 17 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक श्रावण अष्टमी मेला आयोजित होगा.
PM Kisan Yojna: इस डेट को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त! मिलेंगे 2000 रुपये
ऐसे में इस मेले की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. एडीसी महेंद्र पाल ने कहा कि मेले के दौरान धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही ढोलक चिमटा और माइक पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खोले रखा जाएगा. मेले में 700 पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों को तैनात करने की भी बात की गई.
ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रावण माह में आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में एडीसी ऊना के साथ एसडीएम विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी अजय सिंह और विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं इस बैठक में मेले के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चले इसके लिए दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा सफाई व्यवस्था को मेले के दौरान सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती का फैसला लिया गया.
Himachal Pradesh Live: हिमाचल के मंडी में मौसम ने ली करवट, एक बार फिर शुरू हुई बारिश
पंजाब या अन्य राज्य से चिंतपूर्णी क्षेत्र में लंगर लगाने वाली लंगर संस्थाओं के लिए 20,000 रुपये की राशि तय की गई, जिसमें 10,000 लंगर फीस और 10,000 की राशि धरोहर राशि के रूप में जमा की जाएगी. जिसे लंगर संस्था मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखेगी.
मेले से पहले चिंतपूर्णी मुख्य मार्ग और बाईपास रोड की दशा सुधारने और स्ट्रीट लाइटों को चेक करने के निर्देश दिए. ताकि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.